थाना परिसर में गंदगी, कैसे रहते हैं आपलोग

मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर ने बुधवार को शहर के महत्वपूर्ण थाने नगर, मिठनपुरा व बेला का औचक निरीक्षण किया. मिठनपुरा थाना परिसर में गंदगी देख उन्होंने थानेदार विजय कुमार राय को फटकार लगायी.दुबारा गंदगी देखे जाने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी. नगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखउन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 3:50 AM
मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर ने बुधवार को शहर के महत्वपूर्ण थाने नगर, मिठनपुरा व बेला का औचक निरीक्षण किया. मिठनपुरा थाना परिसर में गंदगी देख उन्होंने थानेदार विजय कुमार राय को फटकार लगायी.दुबारा गंदगी देखे जाने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी.
नगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखउन्होंने कहा कि इसके लिए रणनीति बनाने की जरूरत है. वारंट-कुर्की, पासपोर्ट व चरित्र प्रमाण पत्र के निष्पादन में कोताही बरते जाने को लेकर थानेदार सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगायी.लूट व छिनतई की घटनाओं के उद्भेदन में निष्क्रियता बरते जाने को लेकर मिठनपुरा थानेदार से पूछताछ की गयी. उन्होंने दोषी पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की.
बुधवार की दोपहर एक बजे अचानक वह नगर थाने पहुंची. उन्हें देख कर सभी पुलिस पदाधिकारी भौंचक रह गये. उन्होंने बारी-बारी से अपराध, अनुसंधान, स्थापना और सिरिस्ता से जुड़ी डकैत पंजी, लूट, गुंडा, गिरोह पंजी समेत अन्य पंजियों का भी अवलोकन किया. दैनिक डायरी और ओडी रजिस्टर का भी बारीकी से निरीक्षण किया.वहीं बेला थाना पहुंचने पर एसएसपी को पता चला कि सभी पुलिसकर्मी बीफ नष्ट करने की कार्रवाई में जुटे है तो वह लौट गयी.