छह घंटे लगे रहे लाइन में, खुल्ला नहीं कह कर कर्मचारी फेंक दे रहेे थे पैसा

मुजफ्फरपुर : कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में डीएलएड के फॉर्म जमा करने को लेकर गुरुवार की शाम छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि वह घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. काउंटर खाली पड़े हुए हैं. इस भीषण गर्मी में हालत खराब हो रही है. कर्मचारी काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 3:36 AM
मुजफ्फरपुर : कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में डीएलएड के फॉर्म जमा करने को लेकर गुरुवार की शाम छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि वह घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. काउंटर खाली पड़े हुए हैं. इस भीषण गर्मी में हालत खराब हो रही है. कर्मचारी काउंटर छोड़कर गायब है. हमलोग दिनभर से भूखे प्यासे लाइन में खड़े हैं.
कुछ छात्रों ने कहा कि जब वह टिकट के लिए दो सौ व पांच सौ का नोट दे रहे थे, खुल्ला ना होने की बात कहकर पैसा फेंक दिया. शाम के समय मेनगेट बंद करने को लेकर कुछ छात्र तैनात होमगार्ड जवान से भिड़ गये. वहीं डाकघर के अंदर काउंटर पर खड़े छात्र भी हंगामा कर रहे थे. मामले को बढ़ता देख डाक प्रबंधन ने पुलिस बुलाया. पुलिस के आने के बाद भीड़ शांत हुई, तब जाकर काम शुरू हुआ.
एक के पास 5-10 फॉर्म, इसलिए बढ़ी परेशानी
सुबह से सात काउंटर पर काम चल रहा था, इसमें दो काउंटर महिलाओं के लिए अलग बनाये गये थे. भीड़ को देखते हुए दो काउंटर पीछे भी बनाये गये थे. शाम 5 से 6 बजे तक काउंटर का काम नहीं होता, दिन भर आये लेटर को डिस्पैच का काम चलता है. कई ऐसे छात्र हैं, जिनके पास 5 से 10 फॉर्म थे, इस कारण एक व्यक्ति पर 10 मिनट का समय लग जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version