ऐश्वर्या के हाथों में सजेगी मुजफ्फरपुर की लहठी, 10 दिनों में बाबा लहठी के कारीगरों ने तैयार की लहठी
पटना / मुजफ्फरपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की दुल्हन ऐश्वर्या की हाथों पर मुजफ्फरपुर की लहठी सजेगी. शहर के इस्लामपुर स्थित बाबा लहठी भंडार से दुल्हन के लिए उपहार के तौर पर एक सेट लहठी भेजा गया है. यह लहठी आधुनिक डिजाइन में […]
पटना / मुजफ्फरपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की दुल्हन ऐश्वर्या की हाथों पर मुजफ्फरपुर की लहठी सजेगी. शहर के इस्लामपुर स्थित बाबा लहठी भंडार से दुल्हन के लिए उपहार के तौर पर एक सेट लहठी भेजा गया है. यह लहठी आधुनिक डिजाइन में तैयार किया गया है, जिस पर दुल्हन का नाम और तस्वीर भी है. लहठी पर अर्कन नग जड़ा गया है. इसे तैयार करने में 10 दिनों का वक्त लगा है.
बाबा लहठी के संचालक मो मिराज गौरी ने अपनी ओर से यह विशेष गिफ्ट पटना भिजवा दिया है. बताया जाता है कि ऐश्वर्या के लिए विशेष रूप से लहठी तैयार की गयी है. एक सेट में 34 पीस लहठी है. उन्होंने अपनी खास निगरानी में इसे तैयार कराया है. मो मिराज इसको लेकर काफी उत्साहित भी है. उन्होंने बताया कि राजद अध्यक्ष के बेटे की शादी में उनकी ओर से यही सबसे अच्छा उपहार लगा, क्योंकि मुजफ्फरपुर की लहठी की पहचान पूरे देश में है.
यह भी पढ़ें…
ऐश्वर्या के हाथों पर सजी मेहंदी, संगीत ने बांधा समा, तेजप्रताप की सातों बहनें पहुंची पटना
शादी से पूर्व ऐश्वर्या के साथ यूं नजर आएं तेज प्रताप, राजद कुनबे में बढ़ी उम्मीदें!
लालू के बेटे तेज की शादी के बहाने सियासत साधने की भी चल रही है तैयारी, जानें पूरी चर्चा