मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चौंकाने वाली घटना में एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची लड़कियों के नकल पर रोक लगाने के उद्देश्य से उनकी समीज के आस्तीन को कैंची और ब्लेड से काटकर आधा कर दिया गया.
मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन प्रसाद सिंह ने आज बताया कि यह मामला कल यहां एक निजी स्कूल में संचालित पारा मेडिकल की प्रवेश परीक्षा से जुड़ा है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि उस स्कूल को ब्लैकलिस्ट किया गया है. इससे अब उस स्कूल में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी. स्कूल के परीक्षा अधीक्षक को आजीवन इस कार्य के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.