चांद नजर आते ही तरावीह की नमाज होगी शुरू

मुजफ्फरपुर : रमजान शुरू होने वाला है. इसकी तैयारी जोरों पर है. अभी से ही सेहरी व इफ्तार के सामान का इंतजाम किया जा रहा है. इस वर्ष रमजान 17 या 18 मई से शुरू होगा. इस्तकबाल के लिए घरों व मस्जिदों की रंग रोगन की जा रही है. वहीं, मस्जिद व घरों में तरावीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 3:58 AM

मुजफ्फरपुर : रमजान शुरू होने वाला है. इसकी तैयारी जोरों पर है. अभी से ही सेहरी व इफ्तार के सामान का इंतजाम किया जा रहा है. इस वर्ष रमजान 17 या 18 मई से शुरू होगा. इस्तकबाल के लिए घरों व मस्जिदों की रंग रोगन की जा रही है. वहीं, मस्जिद व घरों में तरावीह की नमाज पढ़ने के लिए हाफिज का चयन कर लिया गया है. रमजान की चांद नजर आते ही तरावीह की नमाज शुरू हो जाती है. इधर, बाजार में खरीदारी को लेकर दुकानों को सजाया गया है.

कहते हैं कि रोजा रखने वाले का खुदा अगला व पिछला गुनाह माफ कर देता है. कंपनी बाग के इमाम मो आले हसन ने बताया कि रमजान का राेजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज की गयी है. इस महीने में नफिल नमाज का सवाब फर्ज के बराबर व फर्ज नमाज का सवाब 70 फर्ज के बराबर मिलता है. रोजेदार के मुंह से निकलने वाली बू खुदा को मुश्क से ज्यादा पसंद है.