मुजफ्फरपुर : पाक महीना रमजान की शुरुआत 17 या 18 मई से शुरू होगी. चांद यदि 16 को देखा गया, तो रमजान 17 मई से शुरू होगा. इस दिन चांद नहीं देखे जाने पर 18 मई से रमजान का महीना शुरू हो जायेगा. इस लिहाज से अब इस पवित्र माह में दो दिन ही शेष रह गये हैं. इसको देखते हुए मुसलिम समुदाय ने तैयारी शुरू कर दी है.
पवित्र माह के अनुसार खुद को ढालने की तैयारी शुरू कर दी है. लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. रमजान के नियमों के लिहाज से पांचों वक्त नमाज पढ़ रहे हैं. मौलाना शमशुल कहते हैं कि रमजान में रोजा रखने का मुख्य उद्देश्य बुरे कर्मों से बचना व इबादत करना है. लोग इस महीने में रोजा तो रख लेते हैं, लेकिन अपनी भावनाओं पर संयम न रखते हुए गलत ख्याल या विचारों को नहीं छोड़ पाते हैं, जिससे रोजा रखने का कोई महत्व नहीं बनता है. हमें रमजान के पवित्र महीने की तरह अन्य महीनों में भी रमजान के बनाये गये नियमों का पालन करना चाहिए.
रमजान के लिए बाजार तैयार : रमजान के लिए बाजार में तैयारी शुरू हो गयी है. सूखी सेवइयों की दुकानें सजायी जा रही हैं. कंपनीबाग में सेवइयों के कई स्टॉल लगाने की तैयारी हो रही है. पक्की सराय चौक, इस्लामपुर, मेहंदी हसन चौक, बनारस बैंक चौक, कंपनीबाग, ब्रह्मपुरा में दर्जनों सेवई कारखाने लगाये जा रहे हैं.
तराबी के लिए नियुक्त किये जा रहे मौलाना : रमजान महीने में नमाज के बाद तराबी पढ़ाने के लिए विभिन्न मसजिदों के लिए मौलाना नियुक्त किये जा रहे हैं. कई मदरसों व मसजिदों में बाहर से मौलाना बुलाये जा रहे हैं. शहर के कई मौलाना दूसरे जिलों में तराबी पढ़ाने के लिए बुलाये गये हैं. कई मोहल्लों में लोगाें ने सार्वजनिक जगहों पर भी तराबी पढ़ाने की व्यवस्था की है. आठ से लेकर 15 दिनों तक के हिसाब से मौलाना की नियुक्ति की जा रही है.