बिहार : शाही लीची चखेंगे महामहिम व प्रधानमंत्री

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री चखेंगे. जिले से प्रतिवर्ष शाही लीची राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास और बिहार के मुख्यमंत्री आवास भेजी जाती है. जिला प्रशासन इस वर्ष देश व राज्य के मंत्रियों व सांसदों सहित कई गण्यमान्य लोगों को लीची पहुंचाने में जुट गया है. डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 5:11 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री चखेंगे. जिले से प्रतिवर्ष शाही लीची राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास और बिहार के मुख्यमंत्री आवास भेजी जाती है.

जिला प्रशासन इस वर्ष देश व राज्य के मंत्रियों व सांसदों सहित कई गण्यमान्य लोगों को लीची पहुंचाने में जुट गया है. डीएम माे सोहैल ने लीची के क्रय, गुणवत्ता, पैकिंग व ट्रांसपोर्ट के लिए वरीय अधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित की है. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि लीची बतौर उपहार दिल्ली भेजी जाती है, जो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा अन्य विशेष राजनयिकों के बीच वितरित की जाती है.

अधिकारी मुजफ्फरपुर के मीनापुर, बोचहां और कांटी क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों की बाग का दौरा कर लीची के नमूने संगृहीत करेंगे. उसके बाद अच्छी किस्म की शाही लीची के चयन के बाद उसकी पैकिंग कर भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version