सोशल मीडिया से घर-घर पहुंचेगा एजेंडा : मुकेश

मुजफ्फरपुर : निषाद विकास संघ का एजेंडा सोशल मीडिया के सहारे घर-घर तक पहुंचेगा. पूरे बिहार में 10 लाख लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ये बातें गुरुवार को अहियापुर स्थित संघ के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सन् ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहीं. वे बाइक सवार सोशल मीडिया टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 3:46 AM
मुजफ्फरपुर : निषाद विकास संघ का एजेंडा सोशल मीडिया के सहारे घर-घर तक पहुंचेगा. पूरे बिहार में 10 लाख लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ये बातें गुरुवार को अहियापुर स्थित संघ के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सन् ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहीं. वे बाइक सवार सोशल मीडिया टीम को विभिन्न जिलों के लिए रवाना करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आंदोलन की सफलता में सोशल मीडिया का योगदान अत्यंत अहम है. सोशल मीडिया टीम के सदस्य घर-घर जाकर उनकी समस्या को सुनेंगे. बिहार के युवा सोशल मीडिया के माध्यम से निषाद क्रांति व आरक्षण की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. यह टीम बिहार के विभिन्न जिलों में निषाद समाज के बीच जाकर समाज के लोगों खासकर युवाओं को हक-अधिकार की लड़ाई में सोशल मीडिया के योगदान से अवगत करायेगी. इसके इस्तेमाल के तरीके भी बतायेगी.
पहले चरण में सात जिलों में जायेगी टीम
श्री सहनी ने बताया कि पहले चरण में मुजफ्फरपुर, छपरा, नालंदा, सहरसा, खगड़िया, वैशाली व सीवान जिलों में टीम जा रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सहनी, प्रदेश सचिव लालबाबू सहनी, मीनापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय सहनी, जिला प्रधान महासचिव केदार सहनी, रोसड़ा विधानसभा अध्यक्ष दीपक सहनी, कुढ़नी विधानसभा अध्यक्ष संतोष निषाद, कांटी विधानसभा अध्यक्ष बैजू सहनी, मड़वन प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी, उपेंद्र सहनी, मुजफ्फरपुर विधानसभा अध्यक्ष राजू महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version