profilePicture

कैटवाॅक कर मिथिला ब्यूटी ने मन मोहा

मिस व मिसेज सेमीफाइनल के लिए छह का चयनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 3:42 AM

मिस व मिसेज सेमीफाइनल के लिए छह का चयन

प्रतियोगिता में शामिल हुईं 13 महिलाएं व 7 युवतियां
मुजफ्फरपुर : हाजिरजवाबी के साथ गीत-संगीत में दिलचस्पी रखने वाली महिलाआें व युवतियों के लिये शुक्रवार का दिन खास था. जिसने खुद के टैलेंट को शत-प्रतिशत साबित किया, उसने सफलता का एक पायदान पार किया. मौका था तीन जून को दरभंगा में होने वाले मिस एंड मिसेज ग्रैंड फिनाले के लिये आयोजित ऑडिशन का. इसमें प्रतिभागियों को तीन राउंड से होकर गुजरना पड़ा.
मिथिलांचल क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए रोटरी आम्रपाली व रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा की ओर से शुक्रवार को क्लब रोड स्थित एक होटल में मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन किया गया. इसमें फिल्मकार नीतीश चंद्रा की टीम का सहयोग रहा. प्रतियोगिता में 13 महिलाएं व सात युवतियां शामिल हुईं. सभी ने रैंप पर कैटवाॅक के साथ प्रश्नोत्तरी राउंड में निर्णायक मंडल के सवालों के जवाब दिये. साथ ही गीत-संगीत के राउंड से भी उन्हें गुजरना पड़ा.
इनमें से मिसेज के लिये डॉ शालिनी बहला, प्रेरणा गुप्ता व सुष्मिता भारत का चयन किया गया. वहीं मिस के लिये सनाया, कौशिकी व ईशा का चयन किया गया. ये सभी 20 मई को दरभंगा में होने वाले सेमीफाइनल ऑडिशन राउंड में शामिल होंगी. इसके बाद तीन जून को दरभंगा में ही ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बतौर जज नीतीश चंद्रा, शो की निदेशक पूजा सुरेका, डॉ पल्लवी सिन्हा, मुख्य अतिथि डॉ जेपी सिंह, दीपाली अग्रवाल मौजूद थीं. इनके अलावा डॉ ममता रानी, नीलू सिंह, सुनीता साहू, संगीता अग्रवाल, डॉ जयंती, वंदना, डॉ पूजा की भागीदारी रही.

Next Article

Exit mobile version