21 से लगाये जायेंगे जेइ और मिजिल्स के टीके
मुजफ्फरपुर : बच्चों को एइएस से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 मई से जेइ व मिजिल्स के टीके लगाये जायेंगे. यह टीकाकरण 21 से 25 मई तक चलेगा. सीएस डॉ ललिता सिंह ने बताया कि इस अभियान में स्लम बस्ती व ईंट-भट्ठों काम करनेवाली महिलाओं के बच्चों का विशेष रूप से […]
मुजफ्फरपुर : बच्चों को एइएस से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 मई से जेइ व मिजिल्स के टीके लगाये जायेंगे. यह टीकाकरण 21 से 25 मई तक चलेगा. सीएस डॉ ललिता सिंह ने बताया कि इस अभियान में स्लम बस्ती व ईंट-भट्ठों काम करनेवाली महिलाओं के बच्चों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद जून के पहले सप्ताह में विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों का टीकाकरण करेगी. दूसरे तीसरे सप्ताह में टीम आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर टीका लगायेगी.