सिटी एसपी ने तैयार किया है प्रस्ताव

एसएसपी की सहमति के बाद डीएम को भेजा जायेगा प्रस्ताव पिछले साल शहर के 38 जगहों पर लगाया गया था कैमरा चार लाख के आभूषण लूटे दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान हुई घटना साहेबगंज : लक्ष्मी चौक से अहियापुर जाने वाली सड़क में पकड़ी के पेड़ के पास शुक्रवार की देर शाम अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 3:45 AM

एसएसपी की सहमति के बाद डीएम को भेजा जायेगा प्रस्ताव

पिछले साल शहर के 38 जगहों पर लगाया गया था कैमरा
चार लाख के आभूषण लूटे
दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान हुई घटना
साहेबगंज : लक्ष्मी चौक से अहियापुर जाने वाली सड़क में पकड़ी के पेड़ के पास शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण व्यवसायी पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के चकदरिया निवासी मोहन साह से नकदी पांच हजार रुपये, मोबाइल समेत चार लाख के आभूषण को लूट लिया. मामले में मोहन साह ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार उनकी बाइक की डिक्की में 50 ग्राम के सोना का आभूषण व चार किलोग्राम चांदी के आभूषण थे. वे नवल किशोर चौक के पास स्थित अपनी आभूषण दुकान
बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इस बीच दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया.
साथ ही हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक में रखे पांच हजार रुपये समेत चार लाख के आभूषण को निकाल लिया. विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी. उनके अनुसार एक अपराधी नाटे कद का था, जबकि अन्य तीन अपराधी सामान्य कद के
थे. घटना के बाद सभी साहेबगंज
की ओर भागे.
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version