दादर में पानी टैंकर भेजकर कचरे में लगी आग बुझायी
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर ने शुक्रवार को दादर में एनएच किनारे डंपिंग किये गये कूड़े में आग लगाये जाने और इससे प्रदूषण बढ़ने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद महापौर सुरेश कुमार ने नगर आयुक्त को कार्रवाई का निर्देश दिया. शुक्रवार की दोपहर नगर निगम ने पानी का टैंकर भेज आग पर […]
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर ने शुक्रवार को दादर में एनएच किनारे डंपिंग किये गये कूड़े में आग लगाये जाने और इससे प्रदूषण बढ़ने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद महापौर सुरेश कुमार ने नगर आयुक्त को कार्रवाई का निर्देश दिया. शुक्रवार की दोपहर नगर निगम ने पानी का टैंकर भेज आग पर काबू पाया. एनएच किनारे दादर में कूड़ा डंप कर आग लगाने से राहगीरों को मुश्किल हो रही थी. मालूम हो कि नगर आयुक्त इन दिनों दिल्ली गये हैं. उन्होंने प्रधान सहायक को अविलंब पानी का टैंकर भेज आग को बुझाने व दादर में कूड़ा डंप करने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया.