सीबीआई को मना कीजिए पूछताछ की नोटिस न भेजे
नवरूणा की मां ने कोर्ट से लगायी गुहार, सुनवाई एक जून को कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शब्बू-विक्कू समेत छह आरोपितों की पेशी मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में शुक्रवार को विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान नवरूणा के परिजन व आरोपित पक्ष ने कोर्ट में आवेदन दिया. नवरूणा की मां मैत्री चक्रवर्ती […]
नवरूणा की मां ने कोर्ट से लगायी गुहार, सुनवाई एक जून को
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शब्बू-विक्कू समेत छह आरोपितों की पेशी
मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में शुक्रवार को विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान नवरूणा के परिजन व आरोपित पक्ष ने कोर्ट में आवेदन दिया. नवरूणा की मां मैत्री चक्रवर्ती की ओर से कहा गया िक सीबीआई बार-बार नोिटस भेजकर परेशान कर रही है. इस पर रोक लगायी जाए. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. वहीं, इस कांड की सुनवाई की अगली तारीख एक जून तय की गयी. कोर्ट में पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शब्बू-विक्कू समेत छह आरोपितों को केंद्रीय कारा से कोर्ट लाया गया. सुनवाई के बाद सभी को केंद्रीय
कारा ले जाया गया.
कई बार दर्ज हो चुके हैं बयान:
सुनवाई के दौरान नवरूणा की मां की ओर से अधिवक्ता रंजना सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई मामले में कई बार नवरूणा के मां-पिता का बयान दर्ज कर चुकी है. इसके बावजूद बार-बार नोटिस भेजकर बुलाना सही नहीं है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में नवरूणा के पिता को हृदय से संबंधी समस्या है. वह अक्सर बीमार रहते हैं. ऐसे में वह पूछताछ के लिए पटना जाने में असमर्थ हैं. उन्होंने कोर्ट से सीबीआई को इस तरह की नोटिस भेजने पर रोक लगाने को कहा. कोर्ट ने नवरूणा के परिजनों की पूरी बात सुनकर सीबीआई को अगली तारीख पर जवाब देने का आदेश दिया.
अभय व विमल ने मांगी विशेष सुरक्षा
नवरूणा कांड में जेल में बंद अभय गुप्ता व विमल अग्रवाल की ओर से जेल से पेशी के दौरान विशेष सुरक्षा की मांग की गयी है. दोनों की ओर से अधिवक्ता सुमित कुमार सुमन ने विशेष सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की. बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.