गंडक में बढ़ा पानी, फसल डूबी

मुजफ्फरपुर : वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने के कारण गुरुवार की रात अचानक गंडक का जलस्तर करीब डेढ़ फीट बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से साहेबगंज, पारू व सरैया इलाके के दियारा क्षेत्रों में लगी तरबूज व सब्जी की फसल डूब गयी. साहेबगंज के माधोपुर हजारी, बंगरा निजामत, रूप छपरा, पहाड़पुर मनोरथ, हुस्सैपुर रत्ती आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 3:48 AM

मुजफ्फरपुर : वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने के कारण गुरुवार की रात अचानक गंडक का जलस्तर करीब डेढ़ फीट बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से साहेबगंज, पारू व सरैया इलाके के दियारा क्षेत्रों में लगी तरबूज व सब्जी की फसल डूब गयी. साहेबगंज के माधोपुर हजारी, बंगरा निजामत, रूप छपरा, पहाड़पुर मनोरथ, हुस्सैपुर रत्ती आदि गांवों में गंडक के किनारे बड़ी संख्या में किसान तरबूज की खेती करते हैं. इधर सरैया प्रखंड के रेवा घाट, कइला पट्टी, कुकुरिया, रमदौली आदि गांवों में तीन सौ से अधिक एकड़ में तरबूज की खेती होती है.

रेवा बसंतपुर दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया पति गणिनाथ सहनी ने बताया कि पानी बढ़ने से तरबूज को आंशिक नुकसान हुआ है. पानी में वृद्धि जारी है. इसके कारण किसान भयभीत है. हालांकि, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पानी बढ़ने के बाद घटने भी लगा है.

साहेबगंज, पारू व सरैया में किसानों को लाखों का नुकसान
दो दिन से लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर

Next Article

Exit mobile version