Advertisement
जनता तक ले जाएं उपलब्धि: मंत्री
मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को मुजफ्फरपुर विधानसभा की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धि को मतदान केंद्र स्तर तक पहुंचाने व पार्टी संगठन को मतदान केंद्र तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता को पूरा ध्यान मतदान केंद्रों पर केंद्रित करना चाहिए. केंद्र सरकार […]
मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को मुजफ्फरपुर विधानसभा की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धि को मतदान केंद्र स्तर तक पहुंचाने व पार्टी संगठन को मतदान केंद्र तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता को पूरा ध्यान मतदान केंद्रों पर केंद्रित करना चाहिए.
केंद्र सरकार की उपलब्धि व मतदान केंद्र पर होने वाले कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए 25 मई से रामदयालु स्मृति भवन में मुजफ्फरपुर विधानसभा का त्रिस्तरीय सम्मेलन होगा.
सम्मेलन में मंडल के सभी पदाधिकारी मंडल कार्यसमिति के सदस्य मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के मंडल पदाधिकारी मतदान केंद्र के पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य है. सभी मंडल अध्यक्ष कल से अपने वार्ड में बैठक करें. विधानसभा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
बैठक में भाजपा नेता मनीष कुमार, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, नगर विधानसभा के विस्तारक संजीत कुमार भंडारी, अमिताभ कुमार बबलू, नितिन साहनी, सनत कुमार नंदकिशोर ठाकुर, पारितोष सिंह, सुरेश कुमार चौधरी, पद्म भूषण मोनी, सत्य प्रकाश भारद्वाज ,संजीव कुमार बिट्टू, सत्येंद्र कुमार राम, भोला चौधरी आदि उपस्थित थे.
चार दिन के प्रवास पर रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय त्रिस्तरीय सम्मेलन को लेकर चार दिनों के प्रवास पर रहेंगे. 21, 23, 24 एवं 25 मई को अलग – अलग विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि 21 को साहेबगंज, पारू, कांटी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 23 मई को मीनापुर, औराई, गायघाट, कुढ़नी व बरूराज. 25 मई को बोचहां, सकरा, नगर विधान सभा में बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement