24 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश

मुजफ्फरपुर : पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार सहित अन्य पूर्वी राज्यों में अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान की आशंका है. इसका असर उत्तर बिहार के जिलों पर भी पड़ सकता है. शनिवार की देर रात अचानक मौसम में बदलाव हुआ. तेज हवा के साथ जम कर बारिश हुई. करीब एक से डेढ़ घंटे तक हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 5:50 AM
मुजफ्फरपुर : पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार सहित अन्य पूर्वी राज्यों में अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान की आशंका है. इसका असर उत्तर बिहार के जिलों पर भी पड़ सकता है. शनिवार की देर रात अचानक मौसम में बदलाव हुआ.
तेज हवा के साथ जम कर बारिश हुई. करीब एक से डेढ़ घंटे तक हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. बारिश के बाद चली ठंडी हवा से उमस वाली गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर बिहार में सात एमएम बारिश हुई है. .
आम गिरने की शिकायत है. 19 मई को आंधी-बारिश का मौसम विभाग ने पहले से चेतावनी जारी की थी. मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक बारिश साहेबगंज में 20.6 एमएम रिकाॅर्ड की गयी है. सकरा में 15 एमएम, बंदरा में 13 एमएम, औराई में 12 एमएम बारिश हुई है, जबकि अन्य प्रखंडों में 10 एमएम से नीचे बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version