29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान का मुकुट बेच कर शराब पी गया पुजारी, किराना दुकानदार से मुकुट बरामद

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज प्रखंड स्थित अहियापुर गांव में शराब पीने के लिए स्थानीय शिव मंदिर के पुजारी धीरज मिश्र ने भगवान के तीन मुकुट को बेच दिया. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने किराना दुकानदार धनंजय कुमार के पास से भगवान के मुकुट को बरामद कर लिया. इस संबंध में मंदिर के […]

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज प्रखंड स्थित अहियापुर गांव में शराब पीने के लिए स्थानीय शिव मंदिर के पुजारी धीरज मिश्र ने भगवान के तीन मुकुट को बेच दिया. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने किराना दुकानदार धनंजय कुमार के पास से भगवान के मुकुट को बरामद कर लिया. इस संबंध में मंदिर के सचिव शिवनाथ सिंह ने पुजारी और धनंजय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने गया जिला निवासी पुजारी धीरज मिश्र को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुजारी के पास से शराब की तीन बोतलें भी जब्त की हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि धीरज मिश्र करीब एक-डेढ़ माह पूर्व से ही मंदिर में पुजारी का काम कर रहा था. बीते आठ अप्रैल को भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए वह अपने घर गया था. उसके आने तक मंदिर की कमेटी ने गांव के ही केशव साह को पूजा-पाठ की जिम्मेवारी सौंपी. वे जब मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए गये, तब देखा कि मंदिर के चार मुकुट में से एक मुकुट गायब है. उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के लोगों को दी. कमेटी के लोग पुजारी के आने का इंतजार करने लगे.

पुजारी 17 अप्रैल को जब मंदिर पर पहुंचा, तब मुकुट के बारे में पुजारी धीरज मिश्र से पूछताछ की गयी. काफी ना-नुकर के बाद उसने स्वीकार किया कि मुकुट टूट गया था. इसलिए उसे बनाने के लिए दिया हूं. अभी मामला चल ही रहा था कि शनिवार को दो मुकुट फिर गायब हो गये. कमेटी के लोगों ने ग्रामीणों के साथ खोज-बीन शुरू की. उसके बाद मामला सामने आया कि पुजारी ने गांव के ही किराना दुकानदार धनंजय कुमार को मुकुट देकर बदले में तीन बोतल शराब ली है. पुजारी के पास मिली तीन बोतल शराब में दो बोतल खाली पाया गया, जबकि तीसरे बोतल में आधा बोतल शराब थी. इस मामले को लेकर पुजारी और किराना दुकानदार के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. सभी लोग थाने पहुंच कर धनंजय मिश्र की गिरफ्तारी की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें