मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की होगी औचक जांच, बनी टीम

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल व पक्की नली गली योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही डीएम मो सोहैल ने जांच के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम गठित की है. हर प्रखंड की एक पंचायत की जांच होगी. इन बिंदुओं पर होगी जांच योजना में प्रयुक्त सामग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 3:35 AM
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल व पक्की नली गली योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही डीएम मो सोहैल ने जांच के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम गठित की है. हर प्रखंड की एक पंचायत की जांच होगी.
  • इन बिंदुओं पर होगी जांच
  • योजना में प्रयुक्त सामग्री के गुणवत्ता की जांच
  • पंचायत द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को राशि हस्तांतरण
  • योजना में व्यय के लिए निकासी हुए चेक एवं कैश संबंधी जांच
  • योजना के अभिलेख संधारण की स्थिति
  • आपूर्ति कर्ता, मिस्त्री एवं मजदूरों कोू नकद भुगतान किया जाता है कि चेक से
  • मापी पुस्त भरे जाने की स्थिति

Next Article

Exit mobile version