Advertisement
रेलकर्मी से दिनदहाड़े दो लाख रुपये छीने
मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एसी कोच के टेक्नीशियन श्यामबाबू प्रसाद सिंह से दो लाख रुपये छीन लिये. वारदात के समय वह अघोरिया बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से पैसे की निकासी कर ऑटो से माड़ीपुर स्थित रेलवे कॉलोनी लौट रहे थे. उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में बाइक सवार दो […]
मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एसी कोच के टेक्नीशियन श्यामबाबू प्रसाद सिंह से दो लाख रुपये छीन लिये. वारदात के समय वह अघोरिया बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से पैसे की निकासी कर ऑटो से माड़ीपुर स्थित रेलवे कॉलोनी लौट रहे थे. उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
श्यामबाबू प्रसाद सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी के रहनेवाले हैं. 27 जून को बेटी की होनी है. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार की सुबह ग्यारह बजे अघोरिया बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से पैसे की निकासी करने गये थे. वहां चेक से पैसे की निकासी करने के बाद ऑटो से माड़ीपुर रेलवे कॉलोनी लौट रहा था. रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे निकलने के बाद ऑटो का चालक गाड़ी को धीरे कर दिया. कलमबाग चौक पहुंचते ही पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से पैसे से भरा झोला छीन कर छाता चौक की ओर फरार हो गया. शोर मचाने के बाद ऑटो चालक कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध
घटना के बाद पुलिस पीड़ित को लेकर बैंक पहुंच गयी. वहां करीब तीन घंटे तक बारीकी से सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की. इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध दिखायी दिया, जो बैंक में रेलवे कर्मी का पीछा कर रहा था.
बाइकर्स गैंग पर लगाम नहीं
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग का आतंक कायम है. गैंग के शातिर एक के बाद एक करके लगातार थाना क्षेत्र में मोबाइल व कैश छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अधिकांश मामलों में पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पायी है. इससे आमलोगों में काफी आक्रोश कायम है. काजीमोहम्मदपुर थानेदार संजीव शेखर झा ने बताया कि रेलवेकर्मी ने थाने में छिनतई की शिकायत दी है. बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. इससे कुछ सुराग मिले है. इसके आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
अहियापुर में दंपती को लूटा
मुजफ्फरपुर.अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां ओवरब्रिज पर सोमवार की देर रात अपाचे सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर एक दंपती को लूट लिया. पिस्टल दिखा कर 22 हजार नकदी व महिला की अंगूठी भी निकलवा ली. पीड़ित दंपति विश्वनाथ चौधरी सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के है. उन्होंने बताया है कि शहर से वे लोग बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच झपहां के निकट अपाचे सवार तीन युवक ओवरटेक कर हथियार के बल पर उन्हें घेर कर लूटपाट की.
स्कूल का ताला काट चोरी
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के सहबाजपुर स्कूल के स्टोर का ताला काट कर बेखौफ चोरों ने स्कूल से दाल 25 किलो, चावल छह बोरा, थाली 25 पीस, तेल, मसाला की चोरी कर ली. इस बाबत स्कूल के प्राचार्य रणवीर साह ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन रही है. बताया गया कि सुबह में स्कूल खोला तो स्टोर और किचेन का ताला नीचे गिरा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement