कोर्ट परिसर में भिड़े प्रेमी जोड़े के परिजन, घायल

मुजफ्फरपुर : घर से फरार होकर प्रेम विवाह करनेवाली लड़की व लड़के के परिजनों के बीच बुधवार को कोर्ट परिसर में जमकर मारपीट हुई. बयान के लिए कोर्ट लेकर आनेवाले पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी. इस दौरान चार लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन मौके पर पहुंचे. पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:14 AM
मुजफ्फरपुर : घर से फरार होकर प्रेम विवाह करनेवाली लड़की व लड़के के परिजनों के बीच बुधवार को कोर्ट परिसर में जमकर मारपीट हुई. बयान के लिए कोर्ट लेकर आनेवाले पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी. इस दौरान चार लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन मौके पर पहुंचे.
पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष कई बार भिड़ गये. देर शाम जमादार असलम खान के बयान पर नगर पुलिस दोनों पक्ष के 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज की है, जिसमें पुलिसकर्मियों से मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं. बवाल में शामिल लोगों को चिह्नित करने में पुलिस जुट गयी है. कोर्ट के आदेश पर लड़की को उसके ससुराल पहुंचा दिया गया.
केस दर्ज होने की जानकारी के बाद थाने पहुंची थी लड़की : सदर थाना इलाके के एक मुहल्ले की लड़की काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक लड़के से प्रेम करती थी. पांच दिन पूर्व दोनों घर से फरार होकर दिल्ली चले गये. यूपी के गाजियाबाद स्थित मैरेज रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होकर शादी कर ली. लड़की के फरार होने के बाद 20 मई को उसके परिजन सदर थाने पहुंच उसके प्रेमी सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसकी जानकारी होने के बाद लड़की बुधवार को सदर थाने पहुंच अपहरण से इनकार करते हुए अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ शादी करने की बात स्वीकार ली. इसके बाद पुलिस धारा-164 के तहत उसका बयान कराने कोर्ट लेकर पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version