5000 आबादी को जल संकट, सड़क पर की आगजनी
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी के कारण शहर का जलस्तर तेजी से नीचे जाने लगा है. इससे घनी आबादी वाले इलाके में पानी का भीषण संकट शुरू हो गया है. दाउदपुर कोठी पंप के जवाब देने से इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है. वार्ड नंबर चार के ब्रह्मपुरा नूनफर, हजामटोली, सहनी टोली, किला चौक […]
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी के कारण शहर का जलस्तर तेजी से नीचे जाने लगा है. इससे घनी आबादी वाले इलाके में पानी का भीषण संकट शुरू हो गया है. दाउदपुर कोठी पंप के जवाब देने से इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है. वार्ड नंबर चार के ब्रह्मपुरा नूनफर, हजामटोली, सहनी टोली, किला चौक के आसपास के मुहल्ले में भीषण संकट है.
करीब पांच हजार की आबादी इन दिनों जलसंकट की समस्या से जूझ रही है. इन मुहल्लों में दो साल से पाइपलाइन बिछी है, लेकिन दाउदपुर कोठी पंप व जूरन छपरा पंप से इसका कनेक्शन नहीं होने के कारण इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. जबकि, वार्ड नंबर चार के जूरन छपरा पंप से वार्ड नंबर छह के इलाके में पानी की सप्लाई होती है. अब जब गर्मी में समस्या शुरू हुई है, तो नगर निगम ने टैंकर भेज पानी की आपूर्ति शुरू की है. हालांकि, इससे लोगों को राहत नहीं है. सबसे ज्यादा तबाही में नूनफर मुहल्ला के लोग है. स्थानीय पार्षद हरिओम कुमार का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही व सुस्ती का नतीजा है कि गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.
115 चापाकलों की हुई मरम्मत
नगर आयुक्त संजय दूबे ने कहा कि अब तक 115 चापाकलों की मरम्मत करायी जा चुकी है. शेष का काम तेजी से चल रहा है. जलस्तर के नीचे जाने से कुछ परेशानी है, लेकिन सालों से खराब चापाकल के बन जाने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. जो भी चापाकल बना है, उससे पानी निकल रहा है.
एक सप्ताह से संकट झेल रहे शुक्ला रोड के लोगों का धैर्य टूटा
मुजफ्फरपुर : करीब एक सप्ताह से पानी-बिजली का संकट झेल रहे शुक्ला रोड के लोगों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया. हालांकि, देर पंप चालू होने के जलापूर्ति शुरू हो गयी़ रेयाज अंसारी व तनवीर अहमद ने बताया कि एक सप्ताह से शुक्ला रोड स्थित नगर निगम का पंप खराब है.
बिजली आपूर्ति की स्थिति भी खराब है. दो दिन पहले हंगामा के बाद इसमें कुछ सुधार हुआ है, लेकिन पीने के पानी के लिए शुक्ला रोड, कंबलशाह मजार, पुरानी बाजार, नयी बाजार, चमड़ा गोदाम गली, पक्की सराय आदि मोहल्ले की करीब चार हजार से अधिक आबादी तरस रही है. निगम कभी एक-दो टैंकर पानी भेजा जाता है तो कभी नहीं. जब तक पंप चालू नहीं हो जाता, तब तक हर मोहल्ले में सुबह व शाम एक-एक टैंकर से पानी मुहैया कराया जाये. अगर जल्द शुक्ला रोड पंप चालू नहीं हुआ, तो मोहल्लावासी नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे. प्रदर्शन में मो आफताब, मो अकिल, मुकेश नाथानी, संजय गोस्वामी, अशोक कुमार, बबलू, नगीना राय, किशोरी रजक, मो छोटे, मुकेश सिंह, मो तैयब, जरीना खातून, नसीमा खातून, नगीना बेगम, पाले खान आदि शामिल थे.