चांदनी चौक एनएच से ट्रकों की अवैध पार्किंग नहीं हटी

मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक एनएच पर ट्रकों की अवैध पार्किंग रुक नहीं रही है. गुरुवार को एनएच पर ट्रकों की पार्किंग पहले की तरह ही जारी थी. सर्विस लेन की स्थिति भी जस की तस बनी हुई है. डीएम के आदेश पर बुधवार को डीटीओ के नेतृत्व में अभियान चलाकर चांदनी चौक से सुधा डेयरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 3:52 AM
मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक एनएच पर ट्रकों की अवैध पार्किंग रुक नहीं रही है. गुरुवार को एनएच पर ट्रकों की पार्किंग पहले की तरह ही जारी थी. सर्विस लेन की स्थिति भी जस की तस बनी हुई है. डीएम के आदेश पर बुधवार को डीटीओ के नेतृत्व में अभियान चलाकर चांदनी चौक से सुधा डेयरी मोड़ तक एनएच को खाली कराया गया. लेकिन अधिकारियों के जाते ही वहां फिर से ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. यही स्थिति गुरुवार को भी थी.
डीएम ने डीटीओ को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक जीरोमाइल गोलंबर से लेकर चांदनी चौक पर एक इंफोर्समेंट अधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैध पार्किंग पर सख्ती से कार्रवाई करने का निaर्देश दिया है. साथ ही एसएसपी को पुलिस बल मुहैया कराने को कहा है. लेकिन गुरुवार को इंफोरसमेंट अधिकारी वहां पर नहीं दिखे. सामान्य दिनों की तरह एनएच पर दोनों ओर ट्रकें लगी हुई थीं. चांदनी चौक पुल के नीचे फुटपाथी दुकानें सजी हुई थीं. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि फोर्स विलंब से मिला, इंफोरसमेंट अधिकारी की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. शुक्रवार से नियमित रूप से वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
सर्विस लेन से नहीं हटा कब्जा
जब अधिकारी एनएच पर अवैध पार्किंग में खड़े ट्रकों को हटाने जाते हैं, स्थानीय लोग सर्विस लेन को खाली कराने की मांग करते हैं. लेकिन आज तक सर्विस लेन से अतिक्रमण नहीं हट सका. शहर से गुजर रहे एनएच के साइड में स्थानीय लोगों के आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए सर्विस लेन का निर्माण कराया जाता है. लेकिन एनएच से सटे इस सर्विस लेन में गैराज व अवैध दुकानों का कब्जा हो जाता है. इस कारण एनएच से सटे मोहल्ले वासियों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है. वे सर्विस लेन के बजाये एनएच होकर गुजरते हैं और आये दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं.

Next Article

Exit mobile version