देवी मंदिर रोड से जल्द हटेगा अतिक्रमण
मुजफ्फरपुर : देवी मंदिर रोड में अतिक्रमण व खुले नाले के कारण वहां का नाला हमेशा जाम हो जाता है. इसको लेकर वार्ड 35 की पार्षद आभा रंजन अनुरोध पर नगर आयुक्त संजय दूबे शनिवार को वहां निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पार्षद ने बताया कि खुले नाले पर स्लैब लगाया जाये ताकि नाले में गिरने […]
मुजफ्फरपुर : देवी मंदिर रोड में अतिक्रमण व खुले नाले के कारण वहां का नाला हमेशा जाम हो जाता है. इसको लेकर वार्ड 35 की पार्षद आभा रंजन अनुरोध पर नगर आयुक्त संजय दूबे शनिवार को वहां निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पार्षद ने बताया कि खुले नाले पर स्लैब लगाया जाये ताकि नाले में गिरने वाले कचरे पर रोक लगे. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द नाले की उड़ाही होगी व उसके पर स्लैब निर्माण होगा. साथ ही सड़क किनारे नाले के ऊपर से पूरे अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा.
हर माह में 8.33 लाख ट्रेड लाइसेंस में वसूली का लक्ष्य : मुजफ्फरपुर. ट्रेड लाइसेंस के लक्ष्य वसूली को लेकर पूर्व में जारी आदेश को निरस्त करते हुए नगर आयुक्त संजय दूबे ने नये वित्तीय वर्ष में ट्रेड लाइसेंस वसूली का लक्ष्य एक करोड़ निर्धारित किया है. इसको लेकर वसूली में लगे तीनों टैक्स दारोगा, प्रधान सहायक व वसूलीकर्ता को कहा गया कि रुपये की वसूली करेंगे.
डिप्टी मेयर ने दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की मांगी सूची : मुजफ्फरपुर. डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की सूची वरीयता के साथ उपलब्ध कराने को कहा है. जिसमें डिप्टी मेयर ने कहा है कि रोस्टर से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन कर्मचारी कब से किस पद पर कार्यरत है.