सड़क निर्माण में अभियंता व संवेदक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें
मुजफ्फरपुर : सड़क निर्माण में अभियंता व संवेदक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम मो सोहैल ने समाहरणालय सभाकक्ष में सड़क निर्माण की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं. डीएम ने कहा कि हॉट मिक्स प्लांट में बिटूमन का तापमान मेंटेन होना चाहिए और […]
मुजफ्फरपुर : सड़क निर्माण में अभियंता व संवेदक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम मो सोहैल ने समाहरणालय सभाकक्ष में सड़क निर्माण की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं. डीएम ने कहा कि हॉट मिक्स प्लांट में बिटूमन का तापमान मेंटेन होना चाहिए और तारकोल की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए. कार्यपालक अभियंता व संवेदक को निदेश दिया गया कि उनके द्वारा जो भी सड़कें बनायी जाती हैं, उसका मेंटेनेंस उन्हें पांच साल तक करना है.
समीक्षा बैठक में आरडब्लूडी व आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नयी योजनाओं का कार्य विभाग द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिलने के कारण लंबित है. इस पर डीएम ने त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग से बात की. आरडब्लूडी वन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत जमालाबाद में जेपी चौक से नवादा रोड तक एक सड़क भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण लंबित है. इस पर डीएम जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब मुशहरी सीओ से बात कर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार आर्य, आरडब्लूडी वन, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता व संवेदक मौजूद थे.
