19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में 200 कार्टन शराब जब्त

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. सदर थाना क्षेत्र और चार प्रखंडों में छापेमारी कर करीब एक करोड़ की शराब बरामदगी की. इसकी कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये लगायी जा रही है. गायघाट. थाना क्षेत्र के सूरा गांव में छापामारी कर गायघाट पुलिस ने […]

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. सदर थाना क्षेत्र और चार प्रखंडों में छापेमारी कर करीब एक करोड़ की शराब बरामदगी की. इसकी कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये लगायी जा रही है.
गायघाट. थाना क्षेत्र के सूरा गांव में छापामारी कर गायघाट पुलिस ने मकई के खेत से 97 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि छापेमारी में सूरा गांव के चौर स्थित मकई के खेत के भीतर 97 कार्टन अवैध विदेशी शराब की बरामदगी की गई. बाजार मूल्य करीब बारह लाख रुपये है. तस्करों की शिनाख़्त की गई है.
पारू : पारू थाना के फतेहाबादगाँव से गुप्त सुचना के आधार पर 42 कार्टून विदेशी शराब पारू पुलिस ने बरामद किया है . जिससे शराब माफियो में खलबली मच गया है . इस मामले में थानाध्यक्ष जितेन्द्र देव दिपक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फतेहाबाद गाँव निवासी मो अहद के अपने घर में शराब छुपाकर रखें हुए इसी आधार पर सोमवार के रोज छापेमारी किया गया तो रॉयल स्टेज कम्पनी के 750 एम एल 14 कार्टून , 375 एम एल का 14 कार्टून एवं 180 एम एल के 14 कार्टून शराब बरामद किया गया है .
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी मो अहद भागने में सफल रहा .मगर शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है . इस छापेमारी में दारोगा एकराम खान ,ए एस आई शम्भु प्रसाद , सेप जवान एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे . सकरा. वरियारपुर ओपी पुलिस ने बेरूआडीह गांव स्थित मक्का के खेत से दो कार्टून प्रतिबंधित शराब बरामद कर लिया. कारोबारी फरार हो गया. दारोगा एस के शाही के वयान पर केस दर्ज किया गया गया हे ।बरामद शराब मे राॅयल ब्लू 180 एम एल 78 बोतल है ।पुलिस के अनुसार।वाईक पर दो कार्टून शराब लेकर कारोबारी जा रहा था ।पुलिस को देखते ही शराब का कार्टून मक्का के खेत मे फेक कर फरार हो गया.
मोतीपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोतीपुर के झिंगियाही गांव से 44 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. शराब की खेप रिटायर्ड नंदलाल राय का पुत्र जितेंद्र राय ने मंगायी थी. चौकीदार के घर के पीछे मक्का के ढांठ के नीचे छुपा कर रखी गयी थी. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी जितेंद्र कुमार मौके से फरार हो गया. मामले को लेकर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में जितेंद्र पर केस दर्ज किया गया है. जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झिंगियाही गांव में शराब की बड़ी खेप को छुपाया गया है. सूचना मिलने के बाद उत्पाद निरीक्षक सौरभ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करके यह कार्रवाई की गयी है.
शराब के साथ पांच युवक गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर.क्यूआरटी ने सोमवार को यादव नगर स्थित कृष्णा बिहार रोड नंबर तीन में शिक्षक के घर में छापेमारी कर 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से एक काले रंग की कार, दो बाइक और पांच मोबाइल जब्त किये हैं. क्यूआरटी के दारोगा आरपी गुप्ता ने जब्त शराब, कार व बाइक को सदर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवकों में दो दसवीं के छात्र हैं. शेष तीन की पहचान साहेबगंज के राजेपुर निवासी रोहित कुमार, सरैया थाना के बसंतपुर निवासी सोनू कुमार व कुढ़नी थाने के खरौना डीह निवासी संजय कुमार चौधरी के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवकों से सदर थाने पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें