मोटर जला तो पंप चालक का कटेगा वेतन

मुजफ्फरपुर: शहर के पंप हाउसों में बिजली वायरिंग, स्विच व अन्य उपकरणों की गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति सेवा बाधित हो रही है. देर से ही सही बुधवार को नगर निगम कार्यालय में पंप चालकों के साथ बैठक हुई. इस दौरान आयुक्त सीता चौधरी के सामने पंप चालकों ने एक साथ में कई समस्याओं को रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 10:39 AM

मुजफ्फरपुर: शहर के पंप हाउसों में बिजली वायरिंग, स्विच व अन्य उपकरणों की गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति सेवा बाधित हो रही है. देर से ही सही बुधवार को नगर निगम कार्यालय में पंप चालकों के साथ बैठक हुई.

इस दौरान आयुक्त सीता चौधरी के सामने पंप चालकों ने एक साथ में कई समस्याओं को रख दिया. इसके बाद नगर आयुक्त ने पंप हाउसों पर बिजली की गड़बड़ी को अविलंब दूर कराने के लिए जल कार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह को निर्देश दिया.

वहीं मोटर चलाने के बाद कोई भी पंप चालक के पंप हाउस छोड़ कर कहीं जाने की स्थिति में मोटर जलने पर मरम्मत का पूरा खर्च उसके वेतन से काट लिया जायेगा. हाल ही में पंप चालक की लापरवाही के कारण आवेदा हाइस्कूल व खुदीराम बोस स्थित पंप जल गये थे. दोनों जगहों के पंप चालकों के वेतन से राशि कटौती करने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है.

बिजली आते ही चलाना है पंप

गरमी में पानी संकट की समस्या को देखते हुए बिजली आते ही पंप को चालू करने का आदेश दिया गया है. पंप की स्थिति को देखते हुए कार्य करने को कहा गया है. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंप चालकों पर कार्रवाई तय है. नगर आयुक्त को लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि बिजली रहने के बाद भी पंप को नहीं चलाया जाता है.

पानी कल में रखे जायेंगे दैनिक कर्मचारी : जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. नगर आयुक्त के निर्देश के तहत अब जरूरत के अनुसार पानी कल विभाग में दैनिक मजदूरों को रखा जायेगा. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी है. बता दें कि कर्मचारियों के अभाव के कारण पाइप लाइन लीकेज, कनेक्शन व मरम्मत का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसका असर शहर के लोगों पर पड़ रहा है. लोग चारों ओर पानी संकट ङोल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version