समर्थकों के साथ इमाम का धरना

मुजफ्फरपुर: कमरा मुहल्ला स्थित नवाब तकी खां वक्फ स्टेट की सात बीघा 10 कट्ठा 12 धुर जमीन की वापसी के लिए इमाम मो काजिम शबीब के नेतृत्व में लोगों ने मसजिद के सामने धरना दिया. इससे पूर्व इमाम ने मसजिद में तकरीर कर लोगों को जमीन की वापसी के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 10:41 AM

मुजफ्फरपुर: कमरा मुहल्ला स्थित नवाब तकी खां वक्फ स्टेट की सात बीघा 10 कट्ठा 12 धुर जमीन की वापसी के लिए इमाम मो काजिम शबीब के नेतृत्व में लोगों ने मसजिद के सामने धरना दिया. इससे पूर्व इमाम ने मसजिद में तकरीर कर लोगों को जमीन की वापसी के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. तकरीर के बाद लोगों ने धरना दिया.

वक्ताओं का कहना था कि रजिस्टर 2 के सर्वे के अनुसार वक्फ की सात बीघा 10 कट्ठा 12 धुर जमीन थी, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं है. रजिस्टर-1 के हिसाब से वक्फ की जमीन तीन बीघा 10 धुर दर्शाया गया है, लेकिन उसमें कितनी जमीन अतिक्रमित है, यह नहीं बताया गया है. वर्तमान मोतवल्ली सैयद आबिद हुसैन भूमाफियाओं का सहयोग कर रहे हैं. इमाम सैयद काजिम शबीब ने कहा कि वक्फ बोर्ड के अधिकारियों की सांठगांठ से वक्फ की जमीन बेची जा रही है.उसके अधिकारी भी इस अनैतिक कार्य में संलिप्त है. मौके पर करीब 100 से अधिक लोगों ने धरना पर बैठ कर जमीन वापसी के लिए अपना समर्थन दिया.

डीएम की पहल पर टूटा धरना : दोपहर तीन बजे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने इमाम को डीएम से बात कराया. डीएम ने उन्हें मामले के समाधान का भरोसा दिलाया. इमाम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जो मापी करायी गयी है, वह गलत है. उसमें अतिक्रमित जमीन का विवरण नहीं है. डीएम ने कहा कि वे बोर्ड के अधिकारियों से बात कर एक बैठक करेंगे, जिसमें सभी पक्षों की बात रखी जायेगी. डीएम के आश्वासन पर इमाम ने धरना समाप्ति की घोषणा की.

पुलिस कैंप में तब्दील रहा कमरा मोहल्ला : वक्फ स्टेट की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद को देखते हुए सुबह से ही कमरा मुहल्ला में पुलिस बैल तैनात रहा. वरीय पदाधिकारियों के अलावा करीब एक सौ जवान धरना समाप्त होने तक मौजूद थे. एसडीओ सुनील कुमार व नगर थानाध्यक्ष लगातार मामले की निगरानी कर रहे थे. दोपहर तीन बजे धरना समाप्त होने के बाद पुलिस बल वहां से वापस लौटी.

Next Article

Exit mobile version