महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप
पारू : पारू थाना के कोईरिया निजामत गांव में एक गर्भवती नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत नवविवाहिता के पिता कांटी थाना के कोठिया गांव निवासी वकील सहनी ने अपनी पुत्री के ससुर पारू थाना के कोईरिया निजामत गांव निवासी सकलदीप सहनी, सास गुल देवी, […]
पारू : पारू थाना के कोईरिया निजामत गांव में एक गर्भवती नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत नवविवाहिता के पिता कांटी थाना के कोठिया गांव निवासी वकील सहनी ने अपनी पुत्री के ससुर पारू थाना के कोईरिया निजामत गांव निवासी सकलदीप सहनी, सास गुल देवी, भैसुर दिलीप सहनी, कमलेश सहनी को आरोपी बनाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
आवेदन में कहा गया है कि 20 वर्षीय पुत्री पूजा की शादी वर्ष 2017 में कोईरिया निजामत गांव निवासी सकलदीप सहनी के पुत्र अखिलेश कुमार से हुई थी. उसके बाद से ससुराल वाले एक लाख रुपये के लिए पूजा को प्रताड़ित करने लगे. शुक्रवार को पुत्री के घर मिलने गया तो वहां से सभी गायब थे. उसे आशंका है कि पूजा की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
