शमीम हत्याकांड में आइओ की गवाही पूरी
मुजफ्फरपुर : छात्र शमीम हत्याकांड में अनुसंधानक व तत्कालीन विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष व वर्तमान में वैशाली जिले के जंदाहा थाना में एसआइ रामबालक यादव की एडीजे-9 की अदालत में गवाही पूरी हो गयी. गुरुवार को भी कोर्ट में रामबालक यादव की गवाही हुई थी. कोर्ट में रामबालक यादव की 41 पेज की गवाही रिकॉर्ड हुई. इस […]
मुजफ्फरपुर : छात्र शमीम हत्याकांड में अनुसंधानक व तत्कालीन विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष व वर्तमान में वैशाली जिले के जंदाहा थाना में एसआइ रामबालक यादव की एडीजे-9 की अदालत में गवाही पूरी हो गयी. गुरुवार को भी कोर्ट में रामबालक यादव की गवाही हुई थी. कोर्ट में रामबालक यादव की 41 पेज की गवाही रिकॉर्ड हुई. इस दौरान आरोपित के अधिवक्ता ने रामबालक यादव से कई सवाल पूछे. सभी सवालों का अनुसंधानक ने जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि चार अगस्त 2013 को वह विश्वविद्यालय थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित थे. शमीम हत्याकांड की जांच के क्रम में इस कांड से संबंधित गवाहों का बयान उन्होंने दर्ज किया था. सभी गवाहों ने घटना को सही बताते हुए इसका समर्थन किया था. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम पांडेय की कोर्ट में गवाही हुई थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई पांच जून को तय की है.