पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग, गांव में घुसकर बचायी जान

मुजफ्फरपुर : पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने पंप मैनेजर पर फायरिंग कर लूट का प्रयास किया गया. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे पटियासा गांव के एनएच 57 फोर लेन हुई. पंप मैनेजर अपराधियों की गोली-बारी से बचते हुए पटियासा गांव में घुस गये, जिससे उनकी जान बच गयी. मैनेजर ने अहियापुर थानाध्यक्ष को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 5:21 AM

मुजफ्फरपुर : पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने पंप मैनेजर पर फायरिंग कर लूट का प्रयास किया गया. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे पटियासा गांव के एनएच 57 फोर लेन हुई. पंप मैनेजर अपराधियों की गोली-बारी से बचते हुए पटियासा गांव में घुस गये, जिससे उनकी जान बच गयी. मैनेजर ने अहियापुर थानाध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी निगरानी में पंप मैनेजर को बैंक पहुंचाया. रुपये जमा कर मैनेजर घर लौट गये. घटना के संबंध में मैनेजर ने थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की है.पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग होते देख गांव के लोग सहम गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटियासा फोरलेन पुल के पास काले रंग की पल्सर सवार अपराधी ने पंप मैनेजर पर गोली चलायी. लेकिन वे बच कर पटियासा गांव की ओर मुड़ गये.