जमानत अर्जी पर आठ जून को होगी दोनों पक्षों में बहस

मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड में शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट में जेल में बंद प्रॉपर्टी डीलर ब्रजेश सिंह, विक्रांत शुक्ला, अभय गुप्ता व विमल अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआइ के स्पेशल पीपी व आरोपितों के अधिवक्ता मौजूद थे. सीबीआइ के स्पेशल पीपी ने सिर्फ दो आरोपिताें की जमानत अर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 5:23 AM

मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड में शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट में जेल में बंद प्रॉपर्टी डीलर ब्रजेश सिंह, विक्रांत शुक्ला, अभय गुप्ता व विमल अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआइ के स्पेशल पीपी व आरोपितों के अधिवक्ता मौजूद थे. सीबीआइ के स्पेशल पीपी ने सिर्फ दो आरोपिताें की जमानत अर्जी पर बहस करना चाहा. इस पर कोर्ट ने स्पेशल पीपी को चारों आरोपितों की जमानत अर्जी पर बहस करने का आदेश दिया.

सीबीआइ के स्पेशल पीपी ने अन्य दो आरोपितों की जमानत अर्जी दाखिल करने के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की. इसके बाद कोर्ट में सीबीआइ के स्पेशल पीपी को आरोपितों की ओर से दाखिल जमानत अर्जी की कॉपी उपलब्ध करायी गयी. जिला जज ने अगली सुनवाई की तारीख 8 जून को तय की है. इस दिन आरोपितों के अधिवक्ता व सीबीआइ के स्पेशल पीपी के बीच जमानत अर्जी पर बहस होगी. सुनवाई को लेकर कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

विशेष कोर्ट में पेश हुए शब्बू समेत छह आरोपित : नवरुणा मामले में शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में पूर्व जिप उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू समेत छह आरोपित पेश हुए. पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, रेस्टूरेंट संचालक अभय गुप्ता,
मोतीपुर के मार्बल व्यवसायी विमल अग्रवाल उर्फ बंटी, बेला निवासी प्रॉपर्टी डीलर विक्रांत उर्फ विक्कू शुक्ला, सूतापट्टी निवासी प्रॉपर्टी डीलर ब्रजेश सिंह व अंडी गोला निवासी राकेश कुमार को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट परिसर लाया गया था. कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 14 जून को तय की है. पेशी के बाद सभी आरोपितों को सेंट्रल जेल ले जाया गया. 28 अप्रैल को पटना में पूछताछ के बाद सीबीआइ ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था. 29 अप्रैल को सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version