दादर घाट पर मिट्टी ठेकेदारों का हंगामा
मुजफ्फरपुर. मिट्टी खनन में मनमाना रुपये लेने का आरोप लगाकर अहियापुर थाने क्षेत्र के सभी मिट्टी ठेकेदार अहियापुर थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष से अधिक रुपये लेने की लिखित शिकायत की. इसके बाद दादर घाट पर पहुंच कर हंगामा किया. पुलिस ने सभी लोगों को शांत कराया. बताया गया कि खनन विभाग ने मिट्टी खनन करने के […]
मुजफ्फरपुर. मिट्टी खनन में मनमाना रुपये लेने का आरोप लगाकर अहियापुर थाने क्षेत्र के सभी मिट्टी ठेकेदार अहियापुर थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष से अधिक रुपये लेने की लिखित शिकायत की. इसके बाद दादर घाट पर पहुंच कर हंगामा किया. पुलिस ने सभी लोगों को शांत कराया.
बताया गया कि खनन विभाग ने मिट्टी खनन करने के लिए घाट से प्रतिबंध हटा लिया गया. सभी घाटों से मिट्टी खनन के लिए टीएन सिंह को ठेका दिया गया. अहियापुर थाने के क्षेत्र के छोटे मिट्टी ठेकेदार जब मिट्टी काटने गये, तो उससे प्रति ट्रेक्टर पांच से छह सौ रुपये डिमांड की गयी. जबकि, पूर्व में ही 300 रुपये तय हुआ था.
दस टेलर काटते हैं मिट्टी, चालान मात्र एक टेलर का
मिट्टी ठेकेदार राजू राय, वीरेंद्र पासवान का आरोप है कि सुबह से मिट्टी काटते हैं. शाम में मात्र एक टेलर मिट्टी काटने का मैसेज मोबाइल पर आता है. अन्य टेलर के चालान का मैसेज नहीं मिलता है. जबकि, प्रत्येक टेलर मिट्टी का रुपये लिया जाता है. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष से मामले की जानकारी ली जा रही है.