केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की किसानों पर टिप्पणी को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद पत्र दायर

मुजफ्फरपुर : किसानों के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है. तमन्ना हाश्मी नामक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद की अदालत में भादंवि की धारा 297 और 504 के तहत परिवाद पत्र दायर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 6:28 PM

मुजफ्फरपुर : किसानों के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है. तमन्ना हाश्मी नामक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद की अदालत में भादंवि की धारा 297 और 504 के तहत परिवाद पत्र दायर किया है. जिसकी सुनवाई की तारीख आगामी 14 जून निर्धारित की गयी है.

उल्लेखनीय है कि किसानों ने गत एक जून से ऋण माफी सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ रखा है. जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्रीराधामोहन सिंह ने दो जून को कथित रूप से कहा कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version