मुजफ्फरपुर : जिले में बेखौफ अपराधियों ने कुढ़नी के चंद्रहटी शाखा से दिनदहाड़े करीब 25 लाख रुपये लूट लिये. साथ ही अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, अपाचे बाइक पर सवार चार अपराधी मंगलवार को ग्राहक बन कर कुढ़नी स्थित एसबीआई की चंद्रहटी शाखा में घुसे. इसके बाद बैंक के गार्ड सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना कर लूटपाट की. कैशियर को हथियार का भय दिखा कर करीब 25 लाख रुपये नकद लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. साथ ही हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गये. बैंक के आसपास के लोगों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वैशाली जानेवाले रास्ते की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और छानबीन में जुट गये.