वैशाली में शांति-शक्ति सरोवर का शिलान्यास आज

मुजफ्फरपुर : वैशाली जिले में भगवानपुर में शांति-शक्ति सरोवर ट्रेनिंग सेंटर का गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शिलान्यास करेंगे. करीब सात एकड़ भूमि में शांति-शक्ति सरोवर बनाया जा रहा है. ये बातें आमगोला स्थित प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दादी जानकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 1:39 AM
मुजफ्फरपुर : वैशाली जिले में भगवानपुर में शांति-शक्ति सरोवर ट्रेनिंग सेंटर का गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शिलान्यास करेंगे. करीब सात एकड़ भूमि में शांति-शक्ति सरोवर बनाया जा रहा है. ये बातें आमगोला स्थित प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दादी जानकी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए पांच गुण धारण करें. पवित्रता, सत्यता, गंभीरता, स्वमान में रहना और सबको सम्मान देना चाहिए. दादी ने कहा कि ‘मैं कौन, मेरा कौन’ यह पहेली हल कर लो, तो मनचाही मुराद हासिल हो सकती है. मेरा एक पिता परमात्मा शिव है. परमात्मा को सबको याद करना है. रानी दीदी ने बताया कि भाई-बहनों के सहयोग से जमीन ली गयी है.
इसमें दो हजार लोगों के बैठने के लिए एक हॉल व 500 लोगों के आवास-निवास की व्यवस्था रहेगी. इसमें राजयोग द्वारा तनावमुक्त, खुशनुमाव स्वस्थ जीवन, व्यसनमुक्त व नशामुक्त जीवन, चरित्र निर्माण व बाल व्यक्तित्व विकास पाठयक्रम, यौगिक खेती प्रशिक्षण व किसान सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण व दृष्टिहीन व्यक्तियो के लिए कार्यक्रम आदि का चलाये जायेंगे. प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशासक दादी जानकी मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचीं.
आमगोला स्थित सेवा केंद्र के सुख-शांति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया. दादी जानकी दिल्ली से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरीं. वहां से कार से आमगोला पहुंचीं. रास्ते में भाई-बहनों ने पुष्प वर्षा व शंख ध्वनि कर दादी का जोरदार स्वागत किया. भवन में बीके रानी दादी से मिलीं.

Next Article

Exit mobile version