अहियापुर में जमीन विवाद में चली गोली
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के अयाची ग्राम में जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान राइफल व पिस्टल लहराया गया. इस दौरान गोली चलने की भी सूचना मिली है. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभीभाग गये. बाद में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दोनों […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के अयाची ग्राम में जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान राइफल व पिस्टल लहराया गया. इस दौरान गोली चलने की भी सूचना मिली है. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभीभाग गये. बाद में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दोनों पक्ष को जमीन के कागजात प्रस्तुत करने की बात कही है.
एक पक्ष की महिला ने थाने पर पहुंच कर जमीन की रजिस्ट्री का पेपर दिखाया. दूसरे पक्ष ने एग्रीमेंट होने की बात बतायी. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने उपद्रव करने के आरोप में दो युवक को हिरासत में ले लिया. उसे छुड़ाने के लिए दर्जनों लोग थाने पहुंच गये. बाद में दोनों पक्ष ने आपस में मामले को सुलझाने की बात कही. इसके बाद पुलिस दोनाें को पीआर बांड पर छोड़ दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार किया है और आपस में मामला सुलझाने की बात कही है. इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया.