अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म, हंगामा

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने पर बुधवार को मरीजों ने हंगामा किया. मरीजों का आरोप था कि हर पांच दिन में अस्पताल में सूई खत्म हो जाती है. एक सूई लेने के बाद दूसरी सूई के लिए 15 दिन इंतजार करना पड़ता है, या फिर बाजार से महंगी सूई खरीदनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:16 AM
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने पर बुधवार को मरीजों ने हंगामा किया. मरीजों का आरोप था कि हर पांच दिन में अस्पताल में सूई खत्म हो जाती है. एक सूई लेने के बाद दूसरी सूई के लिए 15 दिन इंतजार करना पड़ता है, या फिर बाजार से महंगी सूई खरीदनी पड़ती है. हंगामा कर रहे मरीजों को सुरक्षा गार्ड समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे.
जब अस्पताल कर्मियों ने आश्वासन दिया कि ऑर्डर चला गया है, चार दिनों के अंदर सूई आ जायेगी, इसके बाद मरीज शांत हो गये. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में 28 मई को एंटी रैबीज वैक्सीन आयी थी. सीएस डॉ ललित सिंह ने कहा कि अभी एक हजार वैक्सीन और आनी है. इसके लिए ऑर्डर किया जा चुका है.सदर अस्पताल में एंटी-रैबीज सूई के लिए आने वालों की संख्या प्रतिदिन नये मरीज 50 और पुराने 60 तक होती है.

Next Article

Exit mobile version