मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में बनने वाले भवनों के नक्शा पर कुल लागत राशि का एक प्रतिशत बतौर लेबर सेस नहीं जमा कराये जाने पर महालेखाकार पटना की ऑडिट टीम ने लिखित रूप में आपत्ति दर्ज करायी है. इसके बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ने हाल-फिलहाल में नक्शा पास हो चुके चार लोगों को नोटिस कर एक सप्ताह के अंदर लेबर सेस की राशि जमा करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बिना लेबर सेस की राशि जमा कराये नक्शा पास करने पर रोक लगा दी है. उन्होंने नक्शा बनाने वाले इंजीनियरों को लागत एस्टिमेट की कॉपी लगाने का भी निर्देश दिया है, ताकि उसके अनुसार एक प्रतिशत की राशि लेबर सेस अकाउंट में जमा करायी जा सके. बिहार में मुजफ्फरपुर पहला नगर निगम है, जहां नक्शा पास करने पर लेबर सेस की एक प्रतिशत राशि जमा करायी जा रही है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. नगर आयुक्त ने कहा कि सरकार का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आया है. ऑडिट की आपत्ति दर्ज करायी गयी है.