चिलचिलाती धूप से बेहाल हुए लोग

मुजफ्फरपुर : चुभती गर्मी व चिलचिलाती धूप से रविवार को लोग परेशान हो गये. सुबह से निकली तल्ख धूप शाम तक रही. कूलर से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हो गये हैं. तेज धूप के कारण घर, दुकान व सड़कें तप रही थीं. गर्मी से कुछ राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:26 AM

मुजफ्फरपुर : चुभती गर्मी व चिलचिलाती धूप से रविवार को लोग परेशान हो गये. सुबह से निकली तल्ख धूप शाम तक रही. कूलर से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हो गये हैं. तेज धूप के कारण घर, दुकान व सड़कें तप रही थीं. गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए लोग पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आये. बाजारों में धूप की वजह से सन्नाटा पसरा रहा.

दिन में तापमान 39 डिग्री के पार चला गया था. दरअसल, हवा में नमी रहने से ऊमस भी बढ़ गयी है. अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिले में बारिश की संभावना है. इस दौरान औसतन 9-12 किलोमीटर की
रफ्तार में पूर्वा हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने की संभावना है. आर्द्रता सुबह में 80-90 प्रतिशत व दोपहर में 50-55 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version