बिहार बोर्ड ने दिये 35 में 38 अंक रोष.अंक में हेर-फेर होने पर सरकार विरोधी नारे लगाये

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट में फिर गड़बड़ी की है. बोर्ड ने कई छात्रों को पूर्णांक से अधिक अंक परीक्षा में दिये हैं. साथ ही जिन छात्रों ने जिस विषय की परीक्षा नहीं दी, उस विषय में भी उसे अंक दिये गये हैं. अंक के इस हेर-फेर के शिकार मोतिहारी व दरभंगा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:31 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट में फिर गड़बड़ी की है. बोर्ड ने कई छात्रों को पूर्णांक से अधिक अंक परीक्षा में दिये हैं. साथ ही जिन छात्रों ने जिस विषय की परीक्षा नहीं दी, उस विषय में भी उसे अंक दिये गये हैं. अंक के इस हेर-फेर के शिकार मोतिहारी व दरभंगा के छात्र भी हुए हैं.

बिना किसी गड़बड़ी के रिजल्ट का दावा करने वाले बिहार बोर्ड पर फिर सवाल खड़े हो गये हैं. रिजल्ट के एक हफ्ते बाद ही गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं. बिहार बोर्ड ने मोतिहारी के एक छात्र संदीप को फिजिक्स में पूर्णांक से अधिक अंक दिये हैं. 35 नंबर के पेपर में 38 हैं. ऐसा ही दरभंगा के राहुल के साथ हुआ है. गणित में उसे 35 में 40 नंबर दिये गये हैं.
दोनों छात्र रिजल्ट देखकर हैरान हैं. छात्रों ने बताया कि वह इसे सुधरवाने के लिए बिहार बोर्ड जायेंगे. वहीं, वैशाली जिले की एक छात्रा जानवी के साथ अलग वाक्या हुआ है. विज्ञान में उसके विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ थे. लेकिन, उसे नंबर बायोलॉजी में मिले हैं. जानवी ने बायोलॉजी की परीक्षा नहीं दी थी, फिर भी उसे 18 अंक दिये गये हैं. बिहार बोर्ड के इस खेल से छात्र परेशान हैं. छात्रों ने बताया कि पता नहीं उनका रिजल्ट कितने दिनों में सुधर कर आयेगा.

Next Article

Exit mobile version