अधूरे नाला निर्माण को लेकर चतुर्भुज स्थान चौक जाम
मुजफ्फरपुर : चतुर्भुज स्थान चौक पर अधूरे नाला निर्माण को पूरा करने को लेकर लगातार तीसरे दिन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट फोरम के अशोक देशभक्त का अनशन जारी रहा. रविवार को इनके समर्थन में स्थानीय लोगों ने चौक को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक चौक पर चारों ओर से आवागमन बािधत रहा. इसके बाद […]
मुजफ्फरपुर : चतुर्भुज स्थान चौक पर अधूरे नाला निर्माण को पूरा करने को लेकर लगातार तीसरे दिन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट फोरम के अशोक देशभक्त का अनशन जारी रहा. रविवार को इनके समर्थन में स्थानीय लोगों ने चौक को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक चौक पर चारों ओर से आवागमन बािधत रहा. इसके बाद मुशहरी सीओ व नगर थानाध्यक्ष ने पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. लेकिन, अनशन लगातार जारी है. मामले में अशोक देशभक्त ने डीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया है कि इस मामले को लेकर सीएम से राष्ट्रपति तक गुहार लगा चुके है. लेकिन, इस अधूरे निर्माण को पूरा नहीं किया गया.
आये दिन इस गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. जाम को लेकर जनता को दोषी ठहराया जाता है, तो समान रूप से संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को दोषी माना जाये. इनके समर्थन में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी भी पहुुंचे और उन्होंने नगर निगम पर घोर उपेक्षा का आरोप लगाया. समर्थन में निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकुर व अन्य लोग भी पहुंचे थे.