ताजपुर : सड़क निर्माण में जुटी कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने रंगदारी मांगी है. रकम नहीं देने पर काम बंद करने की हिदायत दे गये. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
Advertisement
ताजपुर में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से मांगी रंगदारी
ताजपुर : सड़क निर्माण में जुटी कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने रंगदारी मांगी है. रकम नहीं देने पर काम बंद करने की हिदायत दे गये. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार ताजपुर गांधी चौक एनएच 28 से हलई जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पटना के राज […]
जानकारी के अनुसार ताजपुर गांधी चौक एनएच 28 से हलई जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पटना के राज कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है. रविवार की रात करीब आठ बजे मशीन व हाइवा के चालक हरपुर भिंडी से भोजन करने ताजपुर आ गये थे. बेस प्वाइंट पर कर्मचारी महावीर राम अकेला था. इसी बीच पिस्तौल व रायफल से लैस दर्जन भर से अधिक अपराधी निर्माण कंपनी के बेस प्वाइंट पर आ धमके. साथ ही मौजूद कर्मचारी महावीर राम के साथ मारपीट शुरू कर दी. जाते-जाते मिट्टी काटने वाली जेसीबी की दो बैट्री निकालकर ले भागे. अपराधियों ने कर्मचारी को रंगदारी देने नहीं तो काम बंद कर देने की धमकी भी दी. अपराधियों के जाने के बाद कर्मी
ताजपुर में अपराधियों
ने तत्काल घटना की जानकारी ताजपुर थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना क बावत कर्मी से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह मिर्जापुर गांव के विनोद राय व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिट्टी काटने को लेकर बकझक हुई थी. कंपनी किसान से मिट्टी खरीद कर सड़क में दे रही है. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि किसी चिमनी मालिक के साथ मिट्टी काटने को लेकर झंझट हुआ था. घटना की छानबीन करने के बाद सच्चाई सामने आयेगी.
कर्मचारी की पिटाई के बाद निकाल ले गये जेसीबी की बैट्री
सड़क निर्माण में जुटी है पटना की राज कंस्ट्रक्शन कंपनी
घटना की जांच में जुटी सूचना पर पहुंची पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement