कपड़ा व्यवसायी के घर से एक लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के सलेमपुर में बेखौफ चाेरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए नकदी सहित एक लाख रुपये की चोरी कर ली. इसकी जानकारी व्यवसायी को सोमवार की सुबह हुई. जब वह पैतृक गांव से वापस आया. व्यवसायी परमानंद गुप्ता ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में सपरिवार पैतृक गांव सिवाइपट्टी […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के सलेमपुर में बेखौफ चाेरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए नकदी सहित एक लाख रुपये की चोरी कर ली. इसकी जानकारी व्यवसायी को सोमवार की सुबह हुई. जब वह पैतृक गांव से वापस आया. व्यवसायी परमानंद गुप्ता ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में सपरिवार पैतृक गांव सिवाइपट्टी के टेंगरारी शुक्रवार को गया था. सोमवार की सुबह वापस घर आया, तो देखा कि मेन गेट का ताला कटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा था. छानबीन करने पर पता चला की एक गैस सीलिंडर, दीवान पलंग, टीवी, सोने की चेन, उस हजार नकद सहित कीमती कागजात की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर, कोल्हुआ पैगंबरपुर में अमरजीत कुमार के घर से चोरों ने 36 हजार नकदी, आभूषण समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.