चार घरों से 13 लाख की संपत्ति चाेरी
मुजफ्फरपुर : मझौलिया में चोरों ने रविवार की रात दो मकानों से दस लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित नितेश कुमार पांडेय ने सोमवार को सदर थाने में लिखित शिकायत की. पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात घर के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. एक […]
मुजफ्फरपुर : मझौलिया में चोरों ने रविवार की रात दो मकानों से दस लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित नितेश कुमार पांडेय ने सोमवार को सदर थाने में लिखित शिकायत की. पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात घर के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. एक कमरा बंद था. देर रात पीछे के रास्ते से ग्रिल काटकर चोर घर में घुस गये. गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे कीमती कपड़े, आभूषण, लैपटॉप व 27 हजार नकदी समेत सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली. सोमवार की सुबह नींद खुलने पर घटना की जानकारी हुई. चोरी की शिकायत पर दारोगा लालबाबू प्रसाद डॉग स्क्वायॅड के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.
50 मीटर दूरी पर तीन लाख का माल समेटा
नितेश कुमार पांडेय के मकान से 50 मीटर की दूरी पर एक मकान के किरायेदार के कमरे को निशाना बनाकर चोरों ने करीब तीन लाख की संपत्ति उड़ा लिये. चोरी की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच जांच की. लेकिन, कमरा बंद होने के कारण छानबीन पूरी नहीं हो सकी. थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि चोरी की लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गयी. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर भी जांच करायी जायेगी.