-पहली सूची के आधार पर आज नामांकन की है अंतिम तिथि-सिविल में सबसे अधिक व केमिकल इंजीनियरिंग में सबसे कम दाखिला मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक के विभिन्न ब्रांच में पहले राउंड की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. शनिवार तक सभी ब्रांच को मिलाकर कुल 117 स्टूडेंट्स का नामांकन हुआ है. वहीं 154 स्टूडेंट्स ने अपग्रेड का विकल्प चुना है. अबतक 273 स्टूडेंट्स ने संस्थान में रिपोर्ट किया है. इसमें से 117 का नामांकन हुआ है. वहीं दो स्टूडेंट्स का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने के कारण नामांकन रद्द किया गया है. अबतक सर्वाधिक 34 स्टूडेंट्स ने सिविल ब्रांच में दाखिला लिया है. इसके बाद इलेक्ट्रिकल में 22, मैकेनिकल में 16, पहली बार शुरू हुए कंप्यूटर साइंस में 14, बायोमेडिकल रोबोटिक्स में 10, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में 6 और केमिकल इंजीनियरिंग में तीन छात्रों का दाखिला हुआ है. रविवार को पहले चरण के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि है. इसके बाद रिक्त रह गयी सीटों के लिए नौ अगस्त को दूसरी सूची जारी की जाएगी. इसके लिए 10 से 12 तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. ब्रांच- आवंटित सीट, नामांकन, अपग्रेड सिविल इंजीनियरिंग- 63, 34, 16 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 63, 22, 21 मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 63, 16, 23 कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 32, 14, 0 इंफॉर्मेशन टेक्नोलाॅजी- 63, 12, 27 बाॅयोमेडिकल रोबोटिक्स इंजीनियरिंग- 63, 10, 35 केमिकल इंजीनियरिंग- 31, 3, 13
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है