जूरन छपरा में संकट गहराया लोग खरीद कर पी रहे पानी

निगम से 1000-1100 प्रति टैंकर खरीद रहे पानी मुजफ्फरपुर : इमलीचट्टी, पीएनटी व खादी भंडार इलाके में जलापूर्ति पंप के ठप होने के कारण तीन दिनों से गंभीर जल संकट है. पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. हल्ला-हंगामा के बाद प्रभावित इलाके में नगर निगम टैंकर से पानी की आपूर्ति करा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 9:41 AM
निगम से 1000-1100 प्रति टैंकर खरीद रहे पानी
मुजफ्फरपुर : इमलीचट्टी, पीएनटी व खादी भंडार इलाके में जलापूर्ति पंप के ठप होने के कारण तीन दिनों से गंभीर जल संकट है. पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है.
हल्ला-हंगामा के बाद प्रभावित इलाके में नगर निगम टैंकर से पानी की आपूर्ति करा रहा है अब उत्तर बिहार के सबसे बड़े मेडिकल हब जूरन छपरा में पेयजल संकट गहरा गया है. हालांकि यहां नगर निगम का जलापूर्ति पंप चालू अवस्था में है, लेकिन भूजल का स्तर नीचे चले जाने से एक बड़ी आबादी को पानी नहीं मिल रहा. चापाकल और 250 फुट की गहराई तक लगे सामान्य मोटर जवाब दे दिये हैं. स्थिति ऐसी है कि जूरन छपरा में रह रहे लोग दैनिक कार्य व पीने के लिए पानी खरीद रहे हैं. कुछ परिवार तो नगर निगम से ही पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. वह भी 1000-1100 रुपये प्रति टैंकर पानी खरीद रहे हैं.
सबसे ज्यादा खराब स्थिति जूरन छपरा के रोड नंबर एक व दो के आसपास के मोहल्लों की है. टावर चौक व सिकंदरपुर के बीच के कई होटल मंगलवार को बंद रहे. हालांकि, नगर आयुक्त संजय दूबे को जब मामले की जानकारी हुई, तब उन्होंने प्रभावित इलाके में बुधवार से टैंकर भेज पानी आपूर्ति कराने की बात कही है.
मेडिकल दुकानों पर दवा के साथ बिक रहा पानी : जूरन छपरा में हर दिन सैकड़ों लोग बाहर से इलाज के लिए आते हैं. यहां अधिकतर दवा दुकानों में बोतलबंद पानी बिक रहा है. कई अल्ट्रासाउंड सेंटर के कर्मचारी ही अपने सेंटर के भीतर बोतलबंद पानी बेचते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version