मुजफ्फरपुर : हफ्ते भर में नहीं मिली नये कॉलेजों को संबद्धता तो बेकार हो जायेगा सत्र

मुजफ्फरपुर : नये प्रस्तावित कॉलेजों को स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए एक हफ्ते में संबद्धता लेनी होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेंट्रलाइज एडमिशन के लिए आवेदन का समय बढ़ा कर 18 जून के बाद कर दिया है. कहा है कि 18 जून से पहले जिन कॉलेजों को संबद्धता मिल जायेगी, वहां बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 9:42 AM
मुजफ्फरपुर : नये प्रस्तावित कॉलेजों को स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए एक हफ्ते में संबद्धता लेनी होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेंट्रलाइज एडमिशन के लिए आवेदन का समय बढ़ा कर 18 जून के बाद कर दिया है. कहा है कि 18 जून से पहले जिन कॉलेजों को संबद्धता मिल जायेगी, वहां बच्चे एडमिशन ले सकेंगे. बीआरए बिहार विवि में डेढ़ दर्जन से अधिक कॉलेजों की संबद्धता विवि या सरकार के स्तर पर लंबित है. मौका मिलने के बाद हलचल तेज हो गयी है.
सेंट्रलाइज सिस्टम में कॉलेजों की मनमानी खत्म हो जायेगी. कॉलेजों में विषयवार जितनी सीट निर्धारित है, उतने पर ही एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी होगी. सरकार ने इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को जिम्मेदारी दी है. समिति के पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों से कॉलेजों की सूची और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा ली हैं.
इस बीच कई विश्वविद्यालयों की ओर से समिति को यह बताया गया कि कुछ कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया में है. जल्द ही संबद्धता मिल जाने की उम्मीद है. ऐसे में उनका पूरा सत्र बेकार चला जायेगा. इसको देखते हुए समिति ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 18 से 27 जून तक का समय निर्धारित किया है. मौका मिलने के बाद कॉलेजों के साथ ही विश्वविद्यालय की हलचल भी तेज हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version