मुजफ्फरपुर : एइएस पीड़ित बच्चे की मौत, एक भरती

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भरती नौ वर्षीय विवेक कुमार की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह सीतामढ़ी जिले के नगर थाने के कोट बाजार के सुरेंद्र शर्मा का पुत्र था. उसे पांच दिन पहले चमकी बुखार से पीड़ित होने पर गंभीर हालत में भरती कराया गया था. पैथोलॉजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 9:42 AM
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भरती नौ वर्षीय विवेक कुमार की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह सीतामढ़ी जिले के नगर थाने के कोट बाजार के सुरेंद्र शर्मा का पुत्र था. उसे पांच दिन पहले चमकी बुखार से पीड़ित होने पर गंभीर हालत में भरती कराया गया था.
पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट आने पर चिकित्सक ने विवेक को एइएस से पीड़ित होना माना था. एइएस के संदिग्ध मरीज गुलशन कुमार को मंगलवार को भरती किया गया. वह पियर थाना के करैला गांव के राजकिशोर पासवान का पुत्र है. परिजनों ने बताया कि सुबह में खेलने के दौरान गुलशन को चमकी शुरू हो गयी. वह बेहोश होकर गिर गया. बेहोशी के दौरान गुलशन का शरीर अधिक गर्म था. उसे इलाज के लिए लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे. उमस भरी गर्मी के साथ ही चमकी बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में बढ़ने लगी है. एइएस के 11 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. अस्पताल प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है.