profilePicture

झपहां में पर्स छीन भाग रहे बदमाश को महिला ने ऑटो से कूद कर पकड़ा

ऑटाे सवार महिला से अपराधी ने झपट लिया था पर्स बाइक से गिर गये युवक मुजफ्फरपुर : पर्स झपट लिये जाने के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए ऑटो से कूद कर बाइक सवार अपराधी काे पकड़ लिया. हालांकि बाइक चालक युवक भागने में सफल हो गया. स्थानीय लोगों ने पकड़े गये अपराधी की जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 9:42 AM
ऑटाे सवार महिला से
अपराधी ने झपट लिया था पर्स
बाइक से गिर गये युवक
मुजफ्फरपुर : पर्स झपट लिये जाने के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए ऑटो से कूद कर बाइक सवार अपराधी काे पकड़ लिया. हालांकि बाइक चालक युवक भागने में सफल हो गया. स्थानीय लोगों ने पकड़े गये अपराधी की जम कर धुनाई कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया.
इस बाबत महिला ने थाने में शिकायत की है. वह मीनापुर के चाको छपरा गांव निवासी पिंकू कुमारी है. उसने पुलिस को बताया कि वह भाई के साथ ऑटो से घर जा रही थी. झपहां के पास पीछे से अचानक से एक बाइक पर सवार दो युवक आ गये और पर्स झपट लिया. उसने भी लपक कर एक युवक को पकड़ लिया. इससे दोनों युवक बाइक से गिर गये. आसपास के लोग भी जुट गये. पुलिस पहुंची तो युवक को पुलिस के हवाले कर लिया गया.
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ा गया युवक विजयी छपरा का मनोज कुमार है. उसने अपने साथी का भी नाम बताया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version