मुजफ्फरपुर : धान गबन के मामले में 24 मिलरों के खिलाफ वारंट

एसडीओ पूर्वी ने जारी किया आदेश मुजफ्फरपुर : धान खरीद के करोड़ों रुपये गबन करनेवाले मिलरों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने बकाया रखनेवाले मिलरों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया है. इसमें नरकटिया राइस मिल बोचहां, लोकेश राइस मिल मोतिहारी, गणपति राइस मिल नरियार, गणेश राइस मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 5:31 AM
एसडीओ पूर्वी ने जारी किया आदेश
मुजफ्फरपुर : धान खरीद के करोड़ों रुपये गबन करनेवाले मिलरों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने बकाया रखनेवाले मिलरों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया है.
इसमें नरकटिया राइस मिल बोचहां, लोकेश राइस मिल मोतिहारी, गणपति राइस मिल नरियार, गणेश राइस मिल मोतिहारी, बंसत माैनी राइस मिल मुशहरी, सरस्वती राइस मिल तुर्की समेत अन्य मिलर शामिल हैं. इन सभी मिलरों को इससे पहले राशि जमा करने के लिए कई बार नोटिस किया गया था.
जिले के अधिकारियों ने सरकार को सूचित किया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से धान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. ऐसे में इस धान से चावल निकालना राइस मिल की क्षमता से बाहर है. ऐसी स्थिति में बिहार से धान को बंगाल स्थित राइस मिल में भेजा जाये, तो वैसी स्थिति में अच्छे किस्म के उसना चावल इसी धान से बनाये जा सकते हैं. सरकार ने इसकी अनुमति दे दी. इसके बाद धान को बंगाल स्थित राइस मिल भेजे जाने के लिए पत्र भी जारी कर दिये गये थे.